बैंक आज फिर से किंगफिशर ब्रांड की नीलामी का करेंगे प्रयास, अबकी बार तय की है कम कीमत

बैंक आज फिर से किंगफिशर ब्रांड की नीलामी का करेंगे प्रयास, अबकी बार तय की है कम कीमत

उद्योगपति विजय माल्या (फाइल फोटो)

खास बातें

  • किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया है 9,000 करोड़ रुपये
  • सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी ई-नीलामी
  • अप्रैल में भी बैंकर कर चुके हैं ट्रेडमार्क्‍स की नीलामी का प्रयास
मुंबई:

ठप खड़ी किंगफिशर एयरलाइंस से 9,000 करोड़ रुपये का बकाया का एक हिस्सा वसूलने के लिए बैंक आज एयरलाइंस के ट्रेडमार्क 'किंगफिशर के लोगो' तथा कभी काफी लोकप्रिय रही टैग लाइन 'फ्लाई द गुड टाइम्स' की दोबारा नीलामी का प्रयास करेंगे. इस बार इसके लिए आरक्षित मूल्य कम यानी 330.03 करोड़ रपये रखा गया है.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के गठजोड़ द्वारा फ्लाइंग माडल्स, फनलाइनर, फ्लाई किंगफिशर और फ्लाई बर्ड उपकरण की नीलामी का भी प्रयास किया जाएगा. एयरलाइंस के विभिन्न ट्रेडमार्क्‍स की एक घंटे की ई-नीलामी 11:30 बजे शुरू होगी. बैंकरों ने इससे पहले अप्रैल में इन ट्रेडमार्क्‍स की नीलामी का प्रयास किया था. उस समय इसका आरक्षित मूल्य 366.70 करोड़ रुपये रखा गया था. यह नीलामी विफल हो गई थी, क्योंकि किसी ने भी इसके लिए बोली नहीं लगाई थी.

इस बार बैंकों ने आरक्षित मूल्य 10 प्रतिशत घटाकर 330.03 करोड़ रुपये कर दिया है. जिस समय एयरलाइंस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी उस दौरान ग्रांट थार्नटन से किंगफिशर ब्रांड का मूल्यांकन4,000 करोड़ रुपये से अधिक का लगाया था.

एसजीआई कॉमेक्स का माल्या के लक्जरी विमान की बोली जीतने का दावा
संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के निजी जेट की नीलामी के सेवा कर विभाग द्वारा आयोजन के कुछ दिन बाद एसजीआई कॉमेक्स ने आज दावा किया वह 27.39 करोड़ रुपये या 41 लाख डॉलर की बोली के साथ सफल बोलीकर्ता रही है. यह जेट के आरक्षित मूल्य का करीब 16 प्रतिशत ही बैठता है.

एसजीआई कॉमेक्स के चेयरमैन जी एस श्रीवास्तव ने कहा कि एयरबस ए 319-133 विमान को कला दीर्घा उपक्रम में बदला जाएगा. इसका इस्तेमाल निजी विमान के रूप में नहीं किया जाएगा. श्रीवास्तव ने कहा कि उनका इरादा इस विमान का इस्तेमाल देशभर में धार्मिक पयर्टन के जरिये विभिन्न मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों के कला कार्यों का प्रचार-प्रसार करने का है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com