नई दिल्ली: रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा जारी है. दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी रिलायंस जियो की आक्रमक पेशकश से निपटने के लिये अपने पोस्टपेड ग्राहकों को मुफ्त में उच्च गति वाला डाटा उपलब्ध कराएगी. एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 30 जीबी तक डाटा अगले तीन महीने के लिये देगा. यह डाटा उन्हें मिलेगा जो 30 अप्रैल तक ‘माई एयरटेल ऐप’ लाग-इन करेंगे.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग पिछले महीने इसी प्रकार की पेशकश 10 जीबी मुफ्त डाटा (एक महीने के लिये वैध) अपना चुके हैं, वे भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
मालूम हो कि जियो अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक लगातार नई स्कीम ला रही है. सबसे पहले कंपनी ने जियो वेलकम ऑफर, इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर,जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन और समर सरप्राइज़ ऑफर लॉन्च किया था. नए ऑफर के तहत भी ग्राहकों को तीन महीने के लिए जियो की सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)