आजादी के जश्न में शामिल हुआ जेट एयरवेज़, उड़ानों पर देगा 30 फीसदी छूट

आजादी के जश्न में शामिल हुआ जेट एयरवेज़, उड़ानों पर देगा 30 फीसदी छूट

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

जेट एयरवेज़ ने मुसाफिरों के लिए एक नई प्रमोशनल स्कीम की घोषणा की है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के टिकटों के आधार मूल्य पर 30 फीसदी छूट की घोषणा की है।

इसके अलावा कंपनी के ऐप और मोबाइल साइट से बुक किए गए वन-वे टिकट पर 250 रुपये, वहीं रिटर्न टिकट पर 500 रुपये अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयरलाइन की 'फ्रीडम सेल' स्कीम के तहत 14 अगस्त तक टिकट बुक करने पर ये छूट मिलेगी। जेट एयरवेज़ ने कहा है कि ये प्रमोशनल स्कीम 10 सितंबर, 2015 से 14 अप्रैल, 2016 तक की यात्रा के लिए लागू होगा।