Suzuki Motor ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय बाजार FY2030 और बढ़ेगा.
नई दिल्ली: जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ा धमाका करने का ऐलान किया है. सुजुकी मोटर ने 26 जनवरी यानी गुरुवार को कहा है कि वह अपनी ग्रोथ स्ट्रेटजी के हिस्से के रूप में वित्त वर्ष 2030 तक भारत में 6 बैटरी वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी. इसके साथ ही वह केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2070 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करेगी.
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने अपनी भारतीय शाखा मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा बीएसई पर वित्त वर्ष 2030 के लिए ग्रोथ स्ट्रेटजी शेयर की. जिसमें कंपनी ने कहा कि यह न केवल बैटरी ईवी बल्कि सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल मिश्रित कार्बन-न्यूट्रल इंटरनल इंजन वाहन भी पेश करेगी.
कंपनी ने अपनी बैटरी ईवी योजना को लेकर कहा, "भारत में हम वित्त वर्ष 2024 में ऑटो एक्सपो 2023 में एसयूवी बैटरी ईवी (SUV battery EV) पेश करेंगे, जिसमें वित्त वर्ष 2030 तक छह मॉडल लॉन्च किए जाएंगे." इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि FY2030 तक बैटरी ईवी उसके कुल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का 15 प्रतिशत होगा, जबकि इंटरनल इंजन वाहन 60 प्रतिशत और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन 25 प्रतिशत होंगे.
इसके अलावा सुजुकी मोटर ने अपने मुख फोकस क्षेत्रों में से एक के रूप में भारत में बायोगैस व्यवसाय पर भी बात की. कंपनी ने कहा कि "हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय बाजार FY2030 की ओर बढ़ेगा. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि प्रोडक्ट से CO2 इमिशन में कमी के बावजूद कुल CO2 इमिशन अमाउंट में वृद्धि होगी. हम इस बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे.
मारुति सुजुकी इंडिया देश में बिक्री के हिसाब से सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता है. इस महीने की शुरुआत में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में, SMC ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV 'eVX' का पेश किया, जो 2025 तक बाजार में आने के लिए तैयार है.