यह ख़बर 13 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नियंत्रण रेखा पर 3.3 करोड़ रुपये का व्यापार

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर तथा पाक अधिकृत कश्मीर के बीच चकन दा बाग पर मंगलवार को व्यापार 3.30 करोड़ रुपये को छू गया।
पुंछ:

जम्मू-कश्मीर तथा पाक अधिकृत कश्मीर के बीच चकन दा बाग पर मंगलवार को व्यापार 3.30 करोड़ रुपये को छू गया। जिला अधिकारियों ने बताया कि नारियल, मिर्च, अचार तथा अन्य उत्पादों के 28 ट्रक व्यापार सुविधा केंद्र से पीओके को भेजे गए। इन ट्रकों में 1.27 करोड़ रुपये से अधिक का सामान था। वहीं पाकिस्तान से 2.03 करोड़ रु मूल्य सामान से लदे 16 ट्रक भारतीय सीमा में आए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com