एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) के सीईओ (CEO) को छोड़ने की बात कर रहे हैं.
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद एक तरह जहां एलन मस्क (Elon Musk) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स का दर्जा खो दिया है, वहीं, अब ऐसा लग रहा है कि वह ट्विटर के सीईओ (CEO) पद से भी हट सकते हैं. यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा खुद एलन मस्क सोच रहे हैं. वैसे तो मस्क अपने ट्विट की वजह से हर दिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे यूजर्स के बीच खलबली मच गई है.
दरअसल, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने 19 दिसंबर को एक ट्विटर पोस्ट में यूजर्स से यह सवाल पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ (CEO) पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि इस ट्विटर पोल का जो भी रिजल्ट आएगा यानी यूजर्स का जो भी फैसला आएगा, वह उसका सम्मान करेंगे.
ट्विटर यूजर्स काफी तेजी से इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एलन मस्क का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोगों के ऐसा लग रहा है कि मस्क अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इस ट्विटर पोल को शुरू करने के 6 घंटे बाद अबतक 11,808,399 लोगों ने वोट किया है. जिसमें 56% यूजर्स ने सहमति जताते हुए YES वोट किया है और 44% यूजर्स ने इस सवाल के जवाब में NO वोट किया है. इसे 287.8K लोगों ने रीट्विट किया है. वहीं, 174K यूजर ने इस पर कमेंट करके अपना रिएक्शन दिया है.