यह ख़बर 10 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईफोन-6, आईफोन-6 प्लस 17 अक्तूबर से भारत में होंगे उपलब्ध

नई दिल्ली:

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल अपने नए स्मार्टफोन- आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस 17 अक्तूबर से भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी।

ये स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में 19 सितंबर को आ जाएंगे। कंपनी ये सेट ऐसे समय पेश करने जा रही है जबकि भारत में त्योहारी मौसम शुरू होने वाला है।

अब तक आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

इससे पहले एपल के नए मॉडल के स्मार्टफोन भारतीय बाजार में नवंबर में आते थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईफोन-5एस की कीमत भारत में करीब 41,500 रुपये है।