Click to Expand & Play
खास बातें
- दुनिया के सामने नया आई फोन आ गया है। उम्मीद के मुताबिक ही इसका नाम आई फोन-5 है। यह फोन आईफोन-4एस से 20 फीसदी हल्का है और इसका वजन है 112 ग्राम।
सैन फ्रांसिस्को: दुनिया के सामने नया आई फोन आ गया है। उम्मीद के मुताबिक ही इसका नाम आई फोन-5 है। यह फोन आईफोन-4एस से 20 फीसदी हल्का है और इसका वजन है 112 ग्राम।
आईफोन-4एस के मुकाबले यह फोन 18 फीसदी पतला है। फोन में ए-6 प्रोसेसर लगा है। फोन में आई फोटो आई मूवी गैरेज बैंड भी है। साथ ही पिछले फोन के लगे सभी साफ्टवेयर को अपडेट कर नए में लगाया गया है।
अभी बाज़ार में इसकी कीमत 199 से 399 अमेरिकी डॉलर के बीच होगी।