अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) लेकर आया ये मुफ्त सेवाएं!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट (Spicejet) लेकर आया ये मुफ्त सेवाएं!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : स्पाइसजेट (Spicejet) लेकर आया ये मुफ्त सेवाएं! (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए कुछ विशेष पेशकश की घोषणा की हैं जिनमें मुफ्त अपग्रेड, सीटों की विशेष व्यवस्था और कुछ और मुफ्त सेवाएं शामिल हैं.

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि ये हैं वे पेशकश जो आठ मार्च को यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मिलेंगी :

-कंपनी मुफ्त में स्पाइस मैक्स का अपग्रेड देगी. इसके तहत बड़े हवाईअड्डों पर चेक-इन के लिए  विशेष काउंटर, पैरों के लिए ज्यादा स्थान वाली सीटें इत्यादि महिला यात्रियों को मिलेंगी.
- ऐसी महिला यात्रियों के लिए स्पाइसजेट की सीटिंग व्यवस्था में भी फेरबदल किया जाएगा.
- आठ मार्च से वह अपने विमानों में सीटों की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखेगा.
- पूरी उड़ान के संदर्भ में बीच की और किनारे की सीटों को महिलाओं को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किया जाएगा.
- इसके अलावा मुफ्त बिस्कुट, चाय और कॉफी भी महिलाओं को उसके बोइंग 737 विमानों में दी जाएगी.

(न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट पर आधार)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com