इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 856 रुपये पर लिस्टेड

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 856 रुपये पर लिस्टेड

मुंबई:

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियेशन का शेयर आज बाजार में करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि पेशकश मूल्य 765 रुपये था।

बंबई शेयर बाजार में यह शेयर 11.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 17.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 898 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई में कंपनी का शेयर 11.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 855.80 रुपये पर खुला। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 31,702.37 करोड़ रुपये हो गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंटरग्लोब का एवियेशन का आईपीओ पिछले तीन साल की सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश थी और पिछले महीने इसे 6.15 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था दिसंबर 2012 में पेश भारती इन्फ्राटेल के 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ के बाद यह भारतीय बाजार का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इंटरग्लोब ने 765 रुपये प्रति शेयर के पेशकश मूल्य के जरिये 3,008.5 करोड़ रुपये जुटाये।