केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का फाइल फोटो...
जम्मू: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नोटबंदी के चलते ब्याज दर और करों में जल्द ही कमी आएगी.
मेघवाल ने कहा, 'ब्याज दर और कर दरें जल्द कम होंगी'. मंत्री यहां लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसमें जम्मू क्षेत्र के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा, 'सरकार इस मुद्दे पर संसद में बहस को तैयार है, लेकिन इस सब हंगामे के पीछे विपक्ष है'.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)