यह ख़बर 27 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका में भेदिया कारोबार के मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार

खास बातें

  • भेदिया कारोबार के एक मामले में कैलिफोर्निया में दो कारपोरेट कार्यकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन कार्यकारियों ने भेदिया कारोबार से कथित तौर पर 2.7 करोड़ डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया।
वाशिंगटन:

भेदिया कारोबार के एक मामले में कैलिफोर्निया में दो कारपोरेट कार्यकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इन कार्यकारियों ने भेदिया कारोबार से कथित तौर पर 2.7 करोड़ डॉलर से अधिक का मुनाफा कमाया।

पूर्व मुख्य सूचना अधिकारी और फाउंड्री नेटवर्क्‍स के उपाध्यक्ष डेविड रिले को मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन जोस में गिरफ्तार किया गया, जबकि एक निवेश परामर्श सेवा कंपनी के लिए विश्लेषक के तौर पर काम करने वाले मैथ्यू टीपल को सैन क्लेमेंट में गिरफ्तार किया गया।

दोनों को कैलिफोर्निया में जिला अदालत में पेश किया गया। अमेरिकी एटार्नी प्रीत भरारा ने कहा, ‘‘जब डेविड रिले और मैथ्यू टीपल ने उच्च प्रौद्योगिकी वाली कंपनियों से जुड़ी गोपनीय सूचना लीक करने की योजना बनाई तो उन्होंने एक ऐसे खेल पर दांव लगाया जिसे जीतना नामुमकिन था।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिले ने कथित तौर पर फाउंड्री से जुड़ी गोपनीय सूचना टीपल को पहुंचाई और फिर टीपल ने उस सूचना के आधार पर शेयरों का कारोबार किया।