यह ख़बर 18 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अगले साल करीब 16,000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी इंफोसिस : मूर्ति

इंफोसिस प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति

मुंबई:

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस अगले साल 16,000 इंजीनियरों की भर्ती करेगी। कंपनी के प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति ने बुधवार को यह घोषणा की।

मुंबई में एक कार्यक्रम में मूर्ति ने कहा, हमने अगले साल के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम अगले साल के लिए करीब 15,000-16,000 इंजीनियरों की भर्ती करेंगे और यह प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में आउटसोर्सिंग सेवाओं के लिए मांग में सुधार आने के साथ भारतीय आईटी क्षेत्र द्वारा पिछले कुछ सालों के मुकाबले नई भर्तियां बेहतर रहने की संभावना है। आईटी कंपनियों की आय में इन बाजारों का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है।

विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए मूर्ति ने कहा कि देश में लोगों को विकास की दिशा में और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। मूर्ति ने दोहराया, भारत में बातें अधिक होती हैं और काम कम। केवल बार-बार यह कहने से कि 'मेरा भारत महान', कुछ नहीं होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से नए विचारों के लिए दिमाग खुला रखने को प्रोत्साहित किया। मूर्ति ने कहा, सुस्ती से कार्रवाई की ओर बढ़ो, मुझसे बेहतर बनने का लक्ष्य रखो। किस्मत उन्हीं का साथ देती है, जो तैयार रहते हैं। देश में आर्थिक माहौल के बारे में मूर्ति ने कहा कि आगे चलकर यह बदलने जा रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com