यह ख़बर 11 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंफोसिस में शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू

बेंगलुरु:

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की नामांकन समिति ने मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिबूलाल ने 9 जनवरी, 2015 को सेवानिवृत्ति से पहले निदेशक मंडल की आखिरी बैठक के दिन या फिर उत्तराधिकारी मिलने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है।

इंफोसिस ने कहा कि नामांकन समिति, कॉरपोरेट कार्यकारी आकलन की विशेषज्ञ कंपनी डेवलपमेंट डाइमेंशंस इंटरनेशनल (डीडीआई) की मदद से आंतरिक उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और आकलन करेगी।

निदेशक मंडल ने बाहरी उम्मीदवारों की पहचान में नामांकन समिति की मदद के लिए कार्यकारी अनुसंधान कंपनी इगॉन जेंडर को भी नियुक्त किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com