यह ख़बर 12 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंफोसिस की चौथी तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

खास बातें

  • इंफोसिस का शेयर शुक्रवार को उसके तिमाही परिणामों और चालू वित्तवर्ष के अनुमानों की घोषणा के बाद खराब संकेतों के चलते करीब 22 फीसदी तक लुढ़क गया।
मुंबई:

इंफोसिस का शेयर शुक्रवार को उसके तिमाही परिणामों और चालू वित्तवर्ष के अनुमानों की घोषणा के बाद शुरुआती करोबार में ही करीब 20 फीसदी तक लुढ़क गया। पूरे कारोबार के दौरान इसके शेयर जबरदस्त दबाव में रहे और गिरावट का स्तर बढ़ता गया।

चालू वित्तवर्ष में उम्मीद से कम आय में वृद्धि की संभावना के चलते इसके शेयर की बिकवाली का दबाव बढ़ गया और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 30,943 करोड़ रुपये घटा।

आशिका स्टॉक ब्रोकर्स के अनुसंधान प्रमुख पारस बोथरा ने कहा, आय संबंधी दृष्टिकोण में नरमी और उम्मीद से खराब नतीजे के कारण कंपनी का शेयर लुढ़का। शेयर बाजार को उम्मीद थी कि इंफोसिस चालू वित्तवर्ष में आय में 12 फीसदी तक की वृद्धि का लक्ष्य तय करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का समेकित कुल मुनाफा 31 मार्च, 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 3.3 फीसदी बढ़कर 2,394 करोड़ रुपये रहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने 2011-12 की जनवरी से मार्च की तिमाही में 2,316 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वित्तवर्ष 2012-13 में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.3 फीसदी बढ़कर 9,421 करोड़ रुपये, जबकि कुल आय 19.6 फीसदी बढ़कर 40,352 करोड़ रुपये रही। इंफोसिस ने वित्तवर्ष 2013-14 में कंपनी की आय 6 से 10 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद जताई है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में इंफोसिस का ऑपरेटिंग मुनाफा 2,677 करोड़ रुपये से घटकर 2,462 करोड़ रुपये रहा।