यह ख़बर 10 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंफोसिस के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी, 2,875 करोड़ रु हुआ

मुंबई::

विश्व की प्रमुख आईटी कंपनी के रूप में शुमार इंफोसिस का व्यापारिक नतीजा अक्टूबर-दिसंबर 2013 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहा है। इसके चलते इसके शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है।
 
अक्टूबर-दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2369 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर-दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान इंफोसिस की कुल आय 25 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 13,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,424 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान एकीकृत शुद्ध आय डॉलर मूल्य में 11.5 से 12 फीसदी और रुपये मूल्य में 24.4 से 24.9 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।