बेंगलुरु: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का मुनाफा 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले पांच प्रतिशत बढ़कर 3,030 करोड़ रुपये हो गया।
इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को जून 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,886 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि में इंफोसिस की एकीकृत आय 12.4 प्रतिशत बढ़कर 14,354 करोड़ रुपये हो गई, जो अप्रैल से जून 2014 की अवधि में 12,770 करोड़ रुपये थी।
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी को उम्मीद है कि 2014-16 के दौरान कंपनी की आय डॉलर के लिहाज से 7.2-9.2 प्रतिशत और रुपये के लिहाज से 11.5-13.5 प्रतिशत बढ़ेगी।
उद्योग मंडल नैस्कॉम को उम्मीद है कि भारतीय आईटी-बीपीएम क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में डॉलर के लिहाज से 14-16 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।