खास बातें
- शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की इन दिनों चांदी कट रही है.
- पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है.
- इंफोसिस के निदेशकों के बोर्ड की बैठक बेंगलुरू शनिवार को होगी
बेंगलुरू: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की इन दिनों चांदी कट रही है. पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. अब इंफोसिस के निदेशकों के बोर्ड की बैठक बेंगलुरू शनिवार को होगी, जिसमें 5 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इंफोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, "कंपनी के निदेशकों का बोर्ड 19 अगस्त को होनेवाली कंपनी की बैठक में शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे."
बोर्ड की बैठक के नतीजों की सूचना शेयर बाजारों (बीएसई और एनएसई) को उसी दिन दी जाएगी. कंपनी के सचिव एजीएस मणिकांत ने नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक पर चर्चा होने को लेकर कंपनी ने अपने शेयरों का कारोबार रोक दिया और यह 22 अगस्त को दुबारा खुलेगा.
यह भी पढ़ें : इंफोसिस की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेजिडेंट रितिका सूरी का इस्तीफा, कारणों का खुलासा नहीं
कंपनी ने 13 अप्रैल को यह संकेत दिया था कि वह वित्तवर्ष (2017-18) के दौरान 13,000 करोड़ रुपये तक बायबैक शेयर खरीदेगी.
VIDEO : इंफोसिस सीईओ सिक्का से खास बातचीत
इंफोसिस का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1,010 रुपये प्रति शेयर की दर पर खुला और कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटों में 33.40 अंकों या 3.40 फीसदी तक की बढ़त हासिल कर ली है. बुधवार को इंफोसिस के शेयर 976.80 पर बंद हुए थे. (आईएएनएस की रिपोर्ट)