खास बातें
- दुबई में पिछले साल पहली बार संपत्ति खरीदने वालों में भारतीय सबसे आगे रहे हैं। 2011 में उन्होंने 2.1 अरब दिरहम (लगभग 292 करोड़ रुपये) रुपये की संपत्ति खरीदी।
दुबई: दुबई में पिछले साल पहली बार संपत्ति खरीदने वालों में भारतीय सबसे आगे रहे हैं। 2011 में उन्होंने 2.1 अरब दिरहम (लगभग 292 करोड़ रुपये) रुपये की संपत्ति खरीदी। दुबई भूमि विकास विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
विभाग ने कहा है कि दुबई के प्रापर्टी बाजार में नए निवेशकों में भारतीय सबसे आगे हैं। उन्होंने पिछले साल 2.1 अरब दिरहम के 927 सौदे किए। यह साल के दौरान नए निवेशकों द्वारा किए गए सौदों का 16 प्रतिशत है।
हालांकि, विभाग ने दूसरे नंबर पर रहे नए निवेशकों की नागरिकता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के निवेशक 1.57 अरब दिरहम (219 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
विभाग के अनुसार दुबई अचल संपत्ति बाजार में पिछले साल 13.13 अरब दिरहम की कुल नई पूंजी पहुंची है। कुल मिलाकर दुबई में अचल संपत्ति में निवेश करने वालों में 68 प्रतिशत निवेशक समूचे एशिया क्षेत्र के रहे हैं। इनमें संयुक्त अरब अमीरात 35 प्रतिशत निवेशकों के साथ पहले स्थान पर और 20 प्रतिशत निवेशक भारतीय दूसरे स्थान पर रहे हैं।