यह ख़बर 19 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

निर्यात 300 अरब डॉलर के पार, व्यापार घाटा भी बढ़ा

खास बातें

  • वित्तवर्ष 2011-12 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 300 अरब डॉलर के पार निकलकर 303.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
नई दिल्ली:

वित्तवर्ष 2011-12 में देश का निर्यात कारोबार एक साल पहले के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 300 अरब डॉलर के पार निकलकर 303.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, आयात कारोबार में इससे भी ज्यादा 32.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 488.6 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही व्यापार घाटा बढ़कर 184.9 अरब डॉलर हो गया।

वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने बताया कि व्यापार घाटे का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और यह गंभीर चिंता का विषय है। खुल्लर ने यह भी कहा कि सोना आयात बढ़ने की वजह से आयात आंकड़ा बढ़ रहा है। बजट में सोने के आयात पर शुल्क बढ़ाए जाने से चालू वित्तवर्ष (2012-13) में सोने का आयात कम होने की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com