यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इंडियन बैंक, ओबीसी और सिटी बैंक ने ऋण सस्ता किया

खास बातें

  • इंडियन बैंक और सिटी सहित तीन बैंकों ने अपने ऋण पर ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इससे आवास, वाहन और कॉरपोरेट कर्ज सस्ता होगा।
नई दिल्ली:

इंडियन बैंक और सिटी सहित तीन बैंकों ने अपने ऋण पर ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इससे आवास, वाहन और कॉरपोरेट कर्ज सस्ता होगा।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने अपनी आधार दर (बेस रेट) को 0.15 प्रतिशत घटाकर 10.25 फीसदी कर दिया है। बैंक अपनी आधार दर से कम पर ऋण नहीं दे सकते।

ओबीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने अपनी आधार दर 10.40 प्रतिशत से घटाकर 10.25 फीसदी कर दी है। नई दरें 25 फरवरी से प्रभावी होंगी।

एक अन्य सरकारी बैंक इंडियन बैंक ने अपनी आधार दर 0.30 फीसदी घटाकर 10.20 प्रतिशत कर दी है। नई दरें 9 फरवरी से लागू होंगी। इसके अलावा इंडियन बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर को भी चौथाई फीसदी घटाकर 14.50 प्रतिशत कर दिया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विदेशी बैंक सिटी ने अपनी आधार दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 9.50 फीसदी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक की तीसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा के बाद भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पहले ही अपनी आधार दर घटा चुके हैं।