इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत : धनखड़

उन्होंने कहा कि भारत देश की विकास गति अजेय है और पूरी दुनिया अब भारत की ओर देख रही है.

इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत : धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

जयपुर:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक पहले नंबर की अर्थव्यवस्था होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश की विकास गति अजेय है और पूरी दुनिया अब भारत की ओर देख रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश की उपलब्धियों पर 'दुख' होता है.

वे यहां ‘मालवीय नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी' (एनएनआईटी) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. धनखड़ ने यह भी कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने क‍िसी मामले में व्यवस्था का पालन करने के बजाय सड़कों पर उतरकर हंगामा करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई.

धनखड़ ने युवा छात्रों को अपने आस-पास के माहौल में बदलाव लाने तथा सकारात्मक और विकासोन्मुख विचारों के साथ सोशल मीडिया पर आने के लिए भी प्रेरित किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com