भारत में अगले 7-10 वर्षों में होंगे 40 करोड़ हवाई यात्री : ज्योतिरादित्य सिंधिया

मंत्री ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या सात से 10 वर्षों में दोगुनी होकर 40 करोड़ होने की उम्मीद है. महामारी से पहले भारत में हवाई यात्रियों की संख्या करीब 20 करोड़ थी.

भारत में अगले 7-10 वर्षों में होंगे 40 करोड़ हवाई यात्री : ज्योतिरादित्य सिंधिया

नयी दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत में अगले सात से 10 वर्षों में कुल 40 करोड़ से अधिक हवाई यात्री होने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू एयरलाइंस के लिए वृद्धि के जबरदस्त अवसर हैं और इन कंपनियों के पास पांच वर्षों में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद है.

मंत्री ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या सात से 10 वर्षों में दोगुनी होकर 40 करोड़ होने की उम्मीद है. महामारी से पहले भारत में हवाई यात्रियों की संख्या करीब 20 करोड़ थी.

उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि देश में 2026 तक हेलिपोर्ट और एयरोड्रोम सहित कुल 220 हवाई अड्डे होने का अनुमान है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com