पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर
रियाद (सउदी अरब):
कराधान संबंधी मामलों में वैश्विक निवेशकों की आशंका दूर करते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत में स्थिर और विरोधभाव से मुक्त कर व्यवस्था है।
उन्होंने यह भी कहा कि देश में विवाद निपटान की एक निष्पक्ष निपटान प्रणाली भी काम करती है। दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर यहां आए चिदंबरम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कराधान के संबंध में उठाए गए कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाई गई सबसे अच्छी परिपाटियों के अनुरूप हैं।
उन्होंने 'अरब न्यूज' के साथ साक्षात्कार में कहा, हर विकासशील देश को संसाधानों, विशेष रूप से कर राजस्व की जरूरत होती है और मैं कह चुका हूं कि हमारी नीति है कि कर की दरों में स्थिरता हो, कानून स्पष्ट हो, कर व्यवस्था विरोधभाव से मुक्त हो और विवाद निपटान प्रणाली निष्पक्ष हो।
यह कहे जाने पर कि भारत में निवेशकों से ज्यादा कर वसूलने के लिए नए तरीके ढूंढे जा रहे हैं, चिदंबरम ने कहा कि उन्हें ऐसी चिंता की कोई वजह नहीं दिखती। वित्तमंत्री ने हालांकि यह भी कहा कि कराधान के संबंध में भारत द्वारा उठाए गए कुछ कदमों को लेकर कुछ चिंताएं व्यक्त की गई हैं, जो आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की चर्चाओं में झलकती हैं।