अब Google की कमान भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के हाथ, बनाए गए CEO

अब Google की कमान भारतीय मूल के सुंदर पिचाई के हाथ, बनाए गए CEO

सुंदर पिचाई का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई गूगल के नए सीईओ बनाए गए हैं। IIT खडगपुर से पासआउट सुंदर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर काम कर रहे थे।

गूगल के संस्थापक लैरी पेज ने बताया कि अल्फाबेट के नाम से एक नई कंपनी बनाई गई है और गूगल की सभी कंपनियां इसी के साथ मिलकर काम करती रहेंगी। साथ ही गूगल की जारी सेवाओं में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इसमें निवेश और शोध ईकाई, नेस्ट और ड्रोन शाखा को शामिल किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नए बदलावों के बाद लैरी पेज द्वारा नई कंपनी अल्फाबेट और 43 साल के सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया है।