यह ख़बर 11 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'भारत महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य, लेकिन चुनौतियां बरकरार'

खास बातें

  • यह बात अंतरराष्ट्रीय परामर्श कम्पनी अर्न्‍स्ट एंड यंग द्वारा सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई।
नई दिल्ली:

भारत दुनियाभर के निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, लेकिन यहां का उलझा हुआ कर ढांचा, पूंजी वापस निकालने में कठिनाई और भ्रष्टाचार निवेशकों के लिए बड़ी चिंता के विषय हैं। यह बात अंतरराष्ट्रीय परामर्श कम्पनी अर्न्‍स्ट एंड यंग द्वारा सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई। सर्वेक्षण में 59 देशों के 921 मुख्य वित्तीय अधिकारियों से साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में शामिल किए गए 36 फीसदी अधिकारियों ने कहा कि भारत जैसी तेजी से विकास कर रही अर्थव्यवस्था में निवेश का खर्च उनकी उम्मीदों से ज्यादा है, जबकि 43 फीसदी ने कहा कि उनके निवेश ने उम्मीद से अधिक समय लिया। देश में निवेश करने वाली कम्पनियों ने पूंजी वापस निकालने में होने वाली कठिनाई को एक बड़ी चिंता का विषय बताया। अधिकारियों ने भ्रष्टाचार से देश की छवि को विश्व स्तर पर पहुंचने वाले नुकसान को भी चिंता का एक अन्य विषय बताया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com