बजट 2023 देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने वाला है: पीयूष गोयल

Income Tax Benefit For Startup: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार को अपने बजट (Budget 2023) भाषण के दौरान स्टार्टअप के लिए नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया था.

नई दिल्ली:

Income Tax Benefit For Startup: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा है कि स्टार्टअप (Startup) को आयकर लाभ देने संबंधी बजट में की गई घोषणा से देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) को मजबूती मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बुधवार को अपने बजट भाषण के दौरान स्टार्टअप के लिए नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया था. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं आयकर लाभ (Tax Incentives) के लिए स्टार्टअप के गठन की तारीख को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 करने का प्रस्ताव करती हूं. इसके साथ ही मैं स्टार्टअप की शेयरधारिता में बदलाव के कारण नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को सात से बढ़ाकर 10 साल करने का प्रस्ताव भी करती हूं.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को निरंतर समर्थन दे रही है और ‘स्टार्टअप इंडिया' पहल (Startup India Initiative) की शुरुआत के बाद से देश ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि की है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह बजट (Budget 2023) स्टार्टअप इकोसिस्टम को निश्चित ही अच्छा-खासा समर्थन और मदद देगा जिससे कि यह आने वाले वर्षों में फल-फूल सके.''

उन्होंने ने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र (Agriculture sector) में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और कृषि-उद्यमी (agri-preneurs) बनाने पर भी ध्यान दिया गया है. इससे कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण और कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन के लिए बेहतर विचारों को भी बढ़ावा मिलेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों (Young Entrepreneurs) द्वारा कृषि-स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड (Agriculture Accelerator Fund ) स्थापित करेगी. इसके साथ ही समावेशी, किसान-केंद्रित समाधान उपलब्ध कराने के मकसद से कृषि के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा भी बनाया जाएगा.