खास बातें
- सरकार ने सोने तथा प्लेटिनम के आयात पर शुल्क दर चार से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।
नई दिल्ली: सरकार ने सोने तथा प्लेटिनम के आयात पर शुल्क दर चार से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दी है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई।
चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने के लिए इन बहुमूल्य धातुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया।
आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा, ‘सरकार ने तत्काल प्रभाव से सोने और प्लेटिनम पर आयात शुल्क चार से बढ़ाकर छह फीसद करने का फैसला किया है।’ उन्होंने बताया कि सरकार गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को सोने की जमा योजना से जोड़ेगी। इससे म्यूचुअल फंड अपने सोने को बैंकों की स्वर्ण आधारित योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
मायाराम ने कहा, ‘स्वर्ण जमा योजना में प्रस्तावित बदलाव से यह ऐसे लोगों के लिए अधिक आकर्षक हो सकेगी जो अपने बेकार पड़े सोने को बैंकों में जमा करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि इन बदलावों से सोने का आयात घटेगा और चालू खाते के घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।
वित्त वर्ष 2011-12 में देश में सोने का आयात 56.5 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक सोने का आयात अनुमानत: 38 अरब डॉलर रहा है।