खास बातें
- विनिर्माण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत पिछले वर्ष नवंबर में औद्योगिक वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई थी।
नई दिल्ली: औद्योगिक क्षेत्र फिर से पटरी पर आ गया है। विनिर्माण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत पिछले वर्ष नवंबर में औद्योगिक वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज हुई थी। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पूर्व 2010 के इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत थी।
इस बीच, सरकार ने अक्टूबर, 2011 के औद्योगिक वृद्धि के आंकड़ों में संशोधन किया है। नए आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में 4.74 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि हुई, जबकि पूर्व में औद्योगिक उत्पादन 5.1 प्रतिशत घटने की बात कही गई थी। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला विनिर्माण क्षेत्र पिछले वर्ष नवंबर महीने में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि 2010 के इसी महीने में इसकी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत थी।
बिजली क्षेत्र की वृद्धि दर आलोच्य महीने में 14.6 प्रतिशत रही, जबकि 2010 के इसी महीने में यह 4.6 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में नवंबर 2011 में 13.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह केवल 0.7 प्रतिशत थी। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन की वृद्धि दर आलोच्य महीने में 11.2 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व नवंबर 2010 में 7.2 प्रतिशत थी।