यह ख़बर 15 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली का इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

खास बातें

  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने 2.5 से 4 करोड़ यात्री वर्ग में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा नामित किया है।
नई दिल्ली:

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने 2.5 से 4 करोड़ यात्री वर्ग में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा नामित किया है। इस हवाई अड्डे को सभी श्रेणियों में दुनिया के 199 हवाई अड्डों में चौथा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है।

एयरपोर्ट कांउसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा इस्तांबुल (तुर्की) में आयोजित पुरस्कार समारोह में हवाई अड्डा ऑपरेटर दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल और एयर इंडिया के प्रतिनिधियों वाले नौ-सदस्यीय दल ने 'एसीआई एएसक्यू पुरस्कार' हासिल किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईजीआई हवाई अड्डे ने हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) पैमाने में 5 में से 4.83 अंक हासिल किए। आईजीआई ने 2.5 करोड़ से 4 करोड़ यात्री वर्ग में दूसरा सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा होने का अपना खिताब बरकरार रखा। हवाई अड्डे ने साल 2007 में 3.02 एएसक्यू अंक हासिल किया था और दुनिया के 101 भागीदार हवाई अड्डों में उसका अंतिम स्थान था।