यह ख़बर 22 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आइडिया ने 3जी सेवाओं का शुल्क 70 फीसदी तक घटाया

खास बातें

  • कंपनी का कहना है कि आइडिया के प्रीपैड व पोस्टपैड ग्राहकों को अब 10 केबी डेटा के लिए तीन पैसे देने होंगे जबकि पहले यह शुल्क 10 पैसे प्रति दस केबी था।
नई दिल्ली:

आइडिया सेल्यूलर ने अपनी 3जी सेवाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की।

कंपनी का कहना है कि आइडिया के प्रीपैड व पोस्टपैड ग्राहकों को अब 10 केबी डेटा के लिए तीन पैसे देने होंगे जबकि पहले यह शुल्क 10 पैसे प्रति दस केबी था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार कंपनी एयरटेल व एयरसेल अपनी 3जी सेवाओं को सस्ता करने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं।