आइडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 15 सर्किलों में 4जी वोल्टी सेवा शुरू

कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार उसने 22 में से 15 दूरसंचार सर्किलों में 4 जी वोल्टी सेवा शुरू की है.

आइडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 15 सर्किलों में 4जी वोल्टी सेवा शुरू

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने कहा कि उसने 15 सर्किलों में तीव्र रफ्तार की 4 जी वोल्टी (वायए ओवर एलटीई) वायरलेस दूरसंचार सेवा शुरू कर दी है और इन सर्किलों में सभी जिला मुखालयों पर उसकी यह सेवा सुलभ हो गयी है. 

कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार उसने 22 में से 15 दूरसंचार सर्किलों में 4 जी वोल्टी सेवा शुरू की है. उसने नौ प्रमुख बाजारों में 4 जी वोल्टी सेवा शुरू की है जिनमें मुंबई , कर्नाटक , पंजाब , हरियाणा , पश्चिम बंगाल , उत्तर प्रदेश , बिहार व झारखंड तथा राजस्थान है. 

इसके अनुसार उसने सम्बद्ध सर्किलों के सभी जिला मुख्यालयों में यह सेवा शुरू कर दी है. 

कंपनी का कहना है कि वोल्टी आधारित कॉलिंग सेवाओं के लिहाज से उसकी दूसरी सबसे बड़ी उपस्थिति हो गई है. इसी महीने आइडिया ने महाराष्ट्र व गोवा , मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ , गुजरात , आंध्र प्रदेश व तेलंगाना , तमिलनाडु तथा केरल में वोल्टी सेवा शुरू की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com