यह ख़बर 28 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा 44% बढ़ा

खास बातें

  • देश में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़कर 1,452 करोड़ रुपये हो गया।
Mumbai:

देश में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 44 प्रतिशत बढ़कर 1,452 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में बैंक का शुद्ध ब्याज राजस्व पिछले साल की इसी तिमाही के 2,035 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,510 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2010-11 में बैंक की अग्रिम प्राप्तियां 19 प्रतिशत बढ़कर 2,16,366 करोड़ हो गई, जबकि बचत जमाएं 26 प्रतिशत बढ़कर 66,869 करोड़ रुपये हो गई। इस वित्त वर्ष में बैंक के चालू और बचत खातों का अनुपात बढ़कर 45.1 प्रतिशत हो गया है। इस वर्ष बैंक की गैर निष्पादन सम्पत्तियां 37 प्रतिशत घटकर 2,459 करोड़ रुपये हो गईं। कंपनी की मुख्य सहयोगी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का कर भुगतान बाद मुनाफा बढ़कर 808 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्तवर्ष में 258 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर पर 14 रुपये के लाभांश की घोषणा की है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com