यह ख़बर 31 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयरबैग में खराबी के चलते ढाई लाख कारें वापस मंगाएगी हुंदै

खास बातें

  • कोरियाई कार कंपनी हुंदै दो अलग-अलग एयरबैग में खराबी आने के चलते अमेरिका में 2,20,000 से अधिक कारें वापस मंगाएगी। कंपनी ने नियामक को दी जानकारी में यह बात कही।
शिकागो:

कोरियाई कार कंपनी हुंदै दो अलग-अलग एयरबैग में खराबी आने के चलते अमेरिका में 2,20,000 से अधिक कारें वापस मंगाएगी। कंपनी ने नियामक को दी जानकारी में यह बात कही।

पहले एयरबैग में खराबी का दावा ग्राहकों के एक समूह द्वारा किया गया जिसमें ड्राइवर की सीट की बगल वाली सीट पर अगर कोई छोटे कद का आदमी बैठा हो तो दुर्घटना होने पर एयरबैग नहीं खुलता।

राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने कहा कि यह खराबी हुंदै के सांता फे वाहनों में पाई गई और कंपनी द्वारा 2007 से 2009 के बीच के 1,99,118 वाहनों को वापस मंगाया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरा मामला हुंदै सोनाटा वाहनों से जुड़ा है जिसमें वाहनों के बीच भिड़ंत नहीं होने पर भी एयरबैग फूल जाता है। कंपनी द्वारा 22,512 हुंदै सोनाटा वाहनों के वापस मंगाए जाने की संभावना है। कंपनी वाहनों में यह त्रुटि दूर करने के लिए ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लेगी।