यह ख़बर 22 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण करेगी एचटीसी ग्लोबल

चेन्नई:

अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचटीसी ग्लोबल अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी को खरीदने के लिए उससे बातचीत कर रही है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

कंपनी साथ ही अमेरिका, भारत और दक्षिण कोरिया में अपना निजी कारोबार भी बढ़ाना चाह रही है।

अधिकारी ने कहा कि एचटीसी ग्लोबल सर्विसिस के लिए अभी 6,500 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। कंपनी अगले एक-दो साल में इसमें 10 हजार का इजाफा करना चाहती है।

कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष चेरी मुदुंबी ने कहा, हम अमेरिका में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी पर विचार कर रहे हैं। उस कंपनी की कुल आय करीब 16 करोड़ डॉलर है। भारत और दूसरे देशों की कुछ और कंपनियां भी उसे खरीदना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि यदि उस कंपनी को एचटीसी ग्लोबल खरीदने में सफल रहती है, तो कंपनी उसका विकास अस्पताल क्षेत्र में करेगी।

अमेरिका में कारोबार विस्तार कार्यक्रम के बारे में मुदुंबी ने कहा कि एचटीसी ग्लोबल सर्विसेज ने मिशिगन में 15 तल का एक मकान खरीदा है और अपना कुछ कारोबार उस भवन में स्थानांतरित करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी के मुताबिक, भारत में एचटीसी ग्लोबल मुख्यत: अपना विस्तार बैंकिंग, रिटेल तथा अन्य क्षेत्रों में करेगी।