खास बातें
- एचपीसीएल का कहना है कि किंगफिशर पर उसका करीब 450 करोड़ रुपये बकाया है जिसके भुगतान के बाद ही वह उसे फ्यूल सप्लाई करेगा।
नई दिल्ली: सार्वजनिक पेट्रोल की कंपनी एचपीसीएल ने किंगफिशर को एटीएफ देने से मना कर दिया है। एचपीसीएल का कहना है कि किंगफिशर पर उसका करीब 450 करोड़ रुपये बकाया है जिसके भुगतान के बाद ही वह उसे फ्यूल सप्लाई करेगा।