यह ख़बर 06 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हीरो मोटोकार्प ने पेश किया भारत का पहला हाइब्रिड स्कूटर

खास बातें

  • देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प ने 11वें ऑटो एक्स्पो में भारत के पहले हाइब्रिड स्कूटर के कांसेप्ट का अनावरण किया।
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प ने 11वें ऑटो एक्स्पो में भारत के पहले हाइब्रिड स्कूटर के कांसेप्ट का अनावरण किया, जिसका विकास एक विदेशी परामर्शक के साथ मिलकर किया गया है।

हीरो मोटोकार्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पवन मुंजाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह भारत की हाइब्रिड स्कूटर की पहली शृंखला है। हम दुनिया को दिखा रहे हैं कि हम आ चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय परामर्शक के सहयोग से कॉन्सेप्ट हाइब्रिड स्कूटर 'लीप' का घरेलू स्तर पर विकास किया गया है। स्कूटर के लॉन्च के बारे में मुंजाल ने कहा कि हमें इसे वाणिज्यिक रूप से लॉन्च करने के संबंध में बहुत काम करना है। इसलिए इसमें कुछ समय लगेगा।