खास बातें
- 2-जी पर जेपीसी की बैठक में यशवंत सिन्हा और दूसरे विपक्षी दलों के सांसदों ने मांग की कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री पी चिदंबरम और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा को पूछताछ के लिए बुलाया जाए।
नई दिल्ली: 2-जी घोटाले की जांच कर रही जेपीसी की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। सूत्रों के मुताबिक बैठक में यशवंत सिन्हा और दूसरे विपक्षी दलों के सांसदों ने मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम और पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा को पूछताछ के लिए बुलाया जाए जबकि कांग्रेस सांसदों ने इसके जवाब में कहा कि 1998 के बाद के सभी टेलिकॉम मंत्रियों को समन किया जाना चाहिए।
दरअसल, जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको पूछताछ की प्रक्रिया खत्म कर समिति की रिपोर्ट को फाइनल करना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों के सांसदों की मांग है कि पूछताछ अभी और लोगों से की जानी चाहिए।