एचडीएफसी बैंक के सीईओ का वेतन बीते वित्त वर्ष में 62 प्रतिशत बढ़ा

बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में जगदीशन का वेतन पैकेज 6.52 करोड़ रुपये का था.

एचडीएफसी बैंक के सीईओ का वेतन बीते वित्त वर्ष में 62 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी बैंक के सीईओ की वेतनवृद्धि.

मुंबई:

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन का सालाना वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2022-23 में 62 प्रतिशत से भी अधिक बढ़कर 10.55 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इसके पहले वित्त वर्ष 2021-22 में जगदीशन का वेतन पैकेज 6.52 करोड़ रुपये का था.

हालांकि एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि 31 मार्च, 2023 को उसके कर्मचारियों की औसत वेतन वृद्धि 2.51 प्रतिशत रही.

जगदीशन के वेतन पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये का मूल वेतन, भत्तों एवं अनुलाभ के तौर पर 3.31 करोड़ रुपये, 33.92 लाख रुपये का भविष्य निधि अंशदान और 3.63 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस शामिल था.

वहीं बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा का कुल वेतन (शेयर विकल्प को छोड़कर) 10.03 करोड़ रुपये रहा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक ने कहा कि एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के बाद बड़े आकार के वित्तीय संस्थान को संभालने वाले प्रमुख व्यक्ति के तौर पर जगदीशन अहम भूमिका निभाएंगे.