केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित करने को लेकर कोई समयसीमा नहीं दे सकती। विधेयक अभी राज्यसभा में अटका हुआ है, जहां सत्ता पक्ष को बहुमत हासिल नहीं है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, 'हमें यह देखना होगा कि विधायी प्रक्रिया किस तरह से आगे बढ़ती है। इस बारे में कुछ भी कह पाना कठिन है' संसद का शीत सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।
सिन्हा ने कहा, 'इस विधेयक को एक रात में लागू किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले इसे दोनों सदनों में पारित कराने के बाद राज्यों से भी पारित कराना होगा।' विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है।