गुमथला गढ़ू हरियाणा में पहला वाईफाई हॉटस्पाट गांव बना

गुमथला गढ़ू हरियाणा में पहला वाईफाई हॉटस्पाट गांव बना

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • पेहवा के पास स्थित गुमथला गढू़ हरियाणा का पहला हॉटस्पॉट गांव
  • उद्घाटन चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया
  • राज्य में 1072 एक्सेस पॉइंट के साथ 238 वाईफाई हॉटस्पाट बनाने की योजना
चंडीगढ़:

पेहवा के पास स्थित गुमथला गढू़ राज्य के लिए बीएसएनएल के बल्क प्लान के तहत हरियाणा में शनिवार को पहला हॉटस्पाट गांव बन गया.

सेवा का उद्घाटन चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया. इस मौके पर यह सूचित किया गया कि बीएसएनएल हरियाणा का राज्य में 1072 एक्सेस पॉइंट के साथ 238 वाईफाई हॉटस्पाट स्थल बनाने का है.

परियोजना को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपनी पूर्ण क्षमता में लागू किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com