मार्च से GST इतना आसान हो जाएगा कि किसी को परेशानी नहीं रहेगी : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि जीएसटी व्यवस्था अगले साल मार्च से बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि सरकार लोगों की चिंताओं पर गौर कर रही है.

मार्च से GST इतना आसान हो जाएगा कि किसी को परेशानी नहीं रहेगी : केंद्रीय मंत्री

प्रतीकात्मक चित्र

कोलकाता:

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि जीएसटी व्यवस्था अगले साल मार्च से बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि सरकार लोगों की चिंताओं पर गौर कर रही है. उन्होंने कहा कि इसे इतना आसान कर दिया जाएगा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 116वें सालाना सत्र को संबोधित करते हुए शुक्ल ने कहा, 'मार्च तक, यह इतना आसान होगा कि बच्चे तक इसे समझ सकेंगे.. यहां तक कि सिंगापुर जैसे देश में भी जीएसटी को स्थापित होने में चार साल लगे थे. मुझे गर्व है कि हमारी सरकार इतनी तेजी से मुद्दों को सुलझा रही है.'

यह भी पढ़ें : GST को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह बड़ा बयान

मंत्री ने कहा, 'जीएसटी परिषद की गुवाहाटी बैठक के बाद, कई उत्पादों पर कर की दर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गई है, जिसका व्यापारियों ने स्वागत किया है.' बैंकों के फंसे हुए कर्जों (एनपीए) की बढ़ती समस्या पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बैंकों की हालत सुधारने के लिए पुनर्पूंजीकरण के माध्यम से मदद करने का फैसला किया है, लेकिन बैंकों को सरकार पर आश्रित होने की 'परंपरा' कायम नहीं करनी चाहिए.

VIDEO : GST दर में कटौती के बावजूद नहीं घटीं कीमतें
उन्होंने कहा, 'अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो बैंकों को बचाया नहीं जा सकेगा, लेकिन बैंकों को इसे परंपरा नहीं बनाना चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com