वृद्धि के लिए जीएसटी सकारात्मक है, अन्य सुधारों की प्रगति धीमी रहेगी

वृद्धि के लिए जीएसटी सकारात्मक है, अन्य सुधारों की प्रगति धीमी रहेगी

खास बातें

  • मूडीज़ के मुताबिक जीएसटी से आर्थिक वृद्धि अच्छी रहेगी
  • काफी समय से लंबित जीएसटी राज्यसभा में पास हो गया
  • विवादास्पद सुधार प्रक्रियाओं में समय लगेगा
मुंबई:

काफी समय से लंबित जीएसटी विधेयक कल राज्य सभा में पारित हो गया है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा है कि जीएसटी का कार्यान्वयन देश की आर्थिक वृद्धि के लिए सकारात्मक रहेगा जिसका मुद्रास्फीति पर कोई खास असर नहीं होगा। हालांकि साथ ही यह भी आगाह किया गया है कि बाकी‘विवादास्पद सुधार प्रक्रियाओं’की प्रगति धीमी रह सकती है। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस की उपाध्यक्ष मारी दिरों ने कहा कि जीएसटी का पारित होना उस आकलन के अनुरूप है कि सुधार धीरे-धीरे होगा और यह तदर्थ राजनीतिक समर्थन पर निर्भर करेगा।

दिरों ने कहा कि अन्य सुधार क्षेत्रों में जहां कुछ विशेष नीतियों के समर्थन में बहुमत है ऐसी सुधार प्रक्रियाओं का कार्यान्वयन होगा। ज्यादा विवादास्पद सुधार प्रक्रियाओं में प्रगति धीमी रहेगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com