यह ख़बर 13 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है सरकार

खास बातें

  • सरकार सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है और लोगों को अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करने को प्रोत्साहित करने के लिए कर रियायतें ला सकती है।
नई दिल्ली:

सरकार सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है और लोगों को अन्य वित्तीय प्रतिभूतियों में निवेश करने को प्रोत्साहित करने के लिए कर रियायतें ला सकती है।
वित्त मंत्रालय
के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पिछले दो महीनों में सोने का आयात काफी बढ़ा है। यह चिंता का कारण है। इस दिशा में कदम उठाए जाने की जरूरत है... बजट में कुछ घोषणा की जाएगी। संभवत: आयात शुल्क बढ़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री पी चिदंबरम सोने के बढ़ते आयात पर पहले ही चिंता जता चुके हैं और इसकी मांग में नरमी लाने के लिए सोना आयात पर शुल्क बढ़ाने के संकेत दिए हैं। इस समय, स्टैंडर्ड गोल्ड बार पर 4 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है, जबकि गैर-स्टैंडर्ड गोल्ड बार पर यह 10 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि सरकार सोने के उत्पादक इस्तेमाल के लिए योजना भी पेश कर सकती है। चिदंबरम 2013.14 के लिए आम बजट 28 फरवरी को पेश करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com