स्टार्ट अप लिस्टिंग प्रक्रिया को और सरल बनाने को तैयार है सरकार : जयंत सिन्हा

स्टार्ट अप लिस्टिंग प्रक्रिया को और सरल बनाने को तैयार है सरकार : जयंत सिन्हा

जयंत सिन्‍हा का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

सरकार घरेलू स्टॉक एक्सचेंज में स्टार्ट अप को सूचीबद्ध करने के लिए जरूरत पड़ने पर प्रक्रियाओं को और सरल बनाएगी। यह बात वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कही।

सिन्हा ने कहा, 'सेबी ने हाल में स्टार्टअप के लिए सूचीबद्ध प्रक्रिया को और सरल बनाने का काम किया है, लेकिन अगर और सरल करने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।' उन्होंने कहा, 'अगर कुछ कंपनियां भारत में सूचीबद्ध होने के लिए विचार कर रही हैं तो हम तैयार रहेंगे और सभी के साथ मिलकर पता लगाएंगे कि क्या मुद्दे और चुनौतियां हैं और उनसे निजात पाने का प्रयास करेंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com