पीएलआई योजना को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने उद्योग जगत से मांगे सुझाव

योजना को लेकर समन्वय कर रहे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पीएलआई लाभार्थियों से किसी भी प्रक्रियात्मक चुनौतियों या मुद्दों को संबंधित मंत्रालय या विभाग के साथ उठाने का भी आग्रह किया. ताकि उस संबंध में सकारात्मक सुधार लाया जा सके और योजना को अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

पीएलआई योजना को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने उद्योग जगत से मांगे सुझाव

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं की प्रभाविता को बेहतर करने के लिए उद्योग जगत से सुझाव मांगे हैं. बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. योजना को लेकर समन्वय कर रहे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पीएलआई लाभार्थियों से किसी भी प्रक्रियात्मक चुनौतियों या मुद्दों को संबंधित मंत्रालय या विभाग के साथ उठाने का भी आग्रह किया. ताकि उस संबंध में सकारात्मक सुधार लाया जा सके और योजना को अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

मंत्रालय की ओर से 27 जून को यहां बुलाई गई एक कार्यशाला में योजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पीएलआई क्षेत्रों में अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने और विकास में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मंत्रालय के बयान के अनुसार मंत्री ने पीएलआई योजना की नीतियों, प्रक्रियाओं को आकार देने और उसे अधिक प्रभावी बनाने के लिए उद्योग जगत से अपने विचार देने और मिलकर काम करने को कहा.

सरकार ने 2021 में दूरसंचार, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, परिधान और औषधि समेत लगभग 14 क्षेत्रों के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपये की पीएलआई योजना की घोषणा की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि सरकार ने योजना के अंतर्गत मिले 3,400 करोड़ रुपये के दावों में से मार्च, 2023 तक सिर्फ 2,900 करोड़ रुपये वितरित किए हैं.