नई दिल्ली: सरकार ने देश में ई-सिम के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इससे अब उपभोक्ताओं को सेवा प्रदाता बदलने पर नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी. दूरसंचार विभाग ने इसके साथ ही प्रति उपभोक्ता मोबाइल कनेक्शन की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 18 कर दी है.
इनमें से नौ सिम का इस्तेमाल सामान्य मोबाइल फोन सेवाओं के लिए किया जा सकता है जबकि शेष नौ सिम मशीन-टू-मशीन संवाद के लिए लिये जा सकते हैं.
विभाग ने इसके पहले मशीन-टू-मशीन संवाद के सभी सिम का 13 अंकों के होने का निर्देश दिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)