खुशखबरी : 'अच्छी सैलरी के साथ आने वाली है ढेरों नौकरियों की बहार'

खुशखबरी : 'अच्छी सैलरी के साथ आने वाली है ढेरों नौकरियों की बहार'

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

एक सर्वेक्षण के मुताबिक, भारतीय नियोक्ता आने वाले महीनों में नई नियुक्तियों को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी योजना अधिक संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करने एवं तनख्वाह का स्तर बढ़ाने की है।

करियर बिल्डर इंडिया के अध्ययन के मुताबिक, 73 प्रतिशत नियोक्ताओं ने आगामी महीनों में पूर्णकालिक स्थायी कर्मचारी नियुक्त करने की योजना बनाई है, जबकि 60 प्रतिशत नियोक्ताओं की योजना अस्थायी या ठेका कर्मचारियों की नियुक्ति की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

करियर बिल्डर इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रमलेश मचामा ने कहा, ‘2015 की पहली छमाही में रोजगार में वृद्धि औसत से कम रही, इसके बावजूद भारतीय नियोक्ता स्थायी और ठेका कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की संभावना तलाश रहे हैं।’