ADVERTISEMENT

Gold Price Today : 1 महीने के सबसे निचले स्तर पर जाने के बाद आज सोने में उछाल, यहां देखें रेट

Gold-Silver Price Updates : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर छूने के बाद आज गोल्ड मेटल में तेजी दर्ज हुई है. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड मंगलवार को कमजोर रहे, जिसका असर बुलियन मार्केट में दिखा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:39 AM IST, 26 Apr 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछले कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने के बाद मंगलवार यानी 26 अप्रैल, 2022 को सोना मजबूती दिखा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर देखने के बाद आज गोल्ड मेटल में तेजी दर्ज हुई है. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड मंगलवार को कमजोर रहे, जिसका असर बुलियन मार्केट में दिखा. आज तड़के सुबह स्पॉट गोल्ड 0.3% की बढ़त के साथ 1,902.46 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.34% at 1,902.60 डॉलर प्रति बैरल पर था.

वहीं, अगर भारतीय बाजार की बात करें तो सुबह 11.05 बजे गोल्ड 131 रुपये या 0.25% की उछाल लेकर 51,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछले कारोबार में इसकी क्लोजिंग 51,393 पर हुई थी. वहीं, 294 रुपये या 0.45% की अच्छी तेजी के साथ सिल्वर फ्यूचर 65,410 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 65,116 पर हुई थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 52,077
995- 53,868
916- 47,703
750- 39,058
585- 30,465
सिल्वर 999- 65,166

सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत

Fine Gold (999)- 5208 रुपये
22KT-  5083 रुपये
20KT- 4635 रुपये
18KT- 4218 रुपये
14KT- 3359 रुपये
Silver- (999)- 65,166

अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 316 रुपये के नुकसान से 51,872 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया था. चांदी भी 1,010 रुपये की गिरावट के साथ 65,443 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,453 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT