खास बातें
- कोठारी ने बताया, फरवरी में भारत का सोना आयात 55% तक घटकर 20.25 टन पर आने की संभावना है जो 2010 की इसी अवधि में 45 टन था।
मुंबई: बैंक जमाओं पर अधिक रिटर्न ने सोने की चमक फीकी करनी शुरू कर दी है जिसे देखते हुए फरवरी में सोने के आयात में 55 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने की संभावना है। बंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने बताया, फरवरी में भारत का सोना आयात 55 प्रतिशत तक घटकर 20.25 टन पर आने की संभावना है जो 2010 की इसी अवधि में 45 टन था। उन्होंने कहा, बैंक जमाओं की ब्याज दरें बढ़कर 10 प्रतिशत तक पहुंचने के अलावा, ऊंची खाद्य मुद्रास्फीति और बाजार में तरलता की समस्या से सोने की मांग प्रभावित हुई है। कोठारी ने कहा कि फरवरी में सोने की कीमतें लगभग 21,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से भी आयात पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। एमसीएक्स में शनिवार को सोने की कीमत 20,961 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,410.20 डालर प्रति औंस :28.34 ग्राम: रही। हालांकि, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का मानना है कि इस साल भी सोने के लिए परिदृश्य मजबूत रहने की संभावना है।